पेयजल एवं स्वच्छता
विभाग का नाम | ई-मेल | पता | मोबाइल नंबर |
---|---|---|---|
कार्यपालक अभियंता का कार्यालय पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चास | eedwsd[dot]chas[at]gmail.com | डीडब्ल्यूएसडी चास, आईटीआई मोर, बोकारो | 9934311399 |
कार्यपालक अभियंता का कार्यालय पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, तेनुघाट | eedwsd[dot]tenughat[at]gmail.com | डीडब्ल्यूएसडी डिवीजन, तेनुघाट,बोकारो | 7541938775 |
संक्षिप्त विवरण के साथ महत्वपूर्ण योजनाएं :
-
- योजनाओं के लिए लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया:-
योजना पूर्ण होने के पश्चात प्रति घर घरेलु संयोजन मात्र 325 रुपये जमा करने के पश्चात ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा क्नेक्सन दिया जाता है। प्रत्येक घरेलु संयोजन से प्रतिमाह 62 रुपये जलकर वसूलने एवं वसूले गये राशि से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा योजना का रख-रखाव किया जाता है।
-
- सफलता की कहानी फोटोग्राफ के साथ:-
गोमिया जलापूर्ति योजना के पूर्व ग्रामीणों में पेयजल की काफी किल्लत थी, परन्तु योजना निर्माण के बाद पेयजल के मामले में लगभग 1200 की आबादी संतुष्ट है। इसी तरह की स्थिति लगभग सभी ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की है।
चन्दनक्यारी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के पूर्व ग्रामीणों में पेयजल की काफी किल्लत थी परन्तु योजना निर्माण के बाद पेयजल के मामले में लगभग 4000 की आबादी संतुष्ट है। इसी तरह की स्थिति लगभग सभी ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की है।