आयुष्मान भारत
माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा राँची के प्रभात तारा मैदान में आयुष्मान भारत के तहत् प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारंभ के साथ ही देशभर में इस योजना की शुरूआत हो गई। बोकारो में भी लगभग 2 लाख 94 हजार परिवार के 13 लाख लोग इस योजना से आच्छादित हो गए। बोकारो के दो नये हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का आॅनलाईन उद्घाटन भी माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा राँची के प्रभात तारा मैदान से किया गया।
आॅनलाईन उद्घाटन का सीधा प्रसारण राधानगर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल, पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिक एस सहित अन्य ने देखा। आॅनलाईन उद्घाटन के पश्चात उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में छोटी बिमारियों का इलाज किया जा सकेगा। साथ ही गंभीर बिमारियों की पहचान भी यहाँ की जा सकेगी। लाभुकों को यहाँ मुफ्त इलाज तो मिलेगा ही, साथ ही दवाईयाँ भी मुफ्त में मिलेगी।