पशुपालन
विभाग का नाम | ई-मेल | पता | मोबाइल नंबर |
---|---|---|---|
जिला पशुपालन कार्यालय | ahdbkr[at]gmail[dot]com | सरकारी पोल्ट्री फार्म, सेक्टर 12,बोकारो स्टील सिटी | 9431165478 |
संक्षिप्त विवरण के साथ महत्वपूर्ण योजनाएं:
- कुक्कुट विकास योजना
कुक्कुट विकास योजना के अन्तर्गत सभी लाभुकों को 1000 (एक हजार) बॉयलर (Boiler) की इकाई 50 प्रतिशत अनुदान पर दी जायेगी।
योजना बनाओं अभियान के द्वारा चयनित आवेदकों को संबंधित योजना हेतु चयन में प्राथमिकता देते हुए जिला के उपायुक्त महोदय के द्वारा अनुमोदित की जायेगी।
आवंटित लक्ष्य 30 (तीस) के अनुरुप विभिन्न प्रखंडों के लिए लक्ष्य निर्धारित करेगें।
लाभुकों को अतिरिक्त राशि बैंक ऋण अथवा व्यक्तिगत अंशदान के रुप में बैंक में ही जमा करना अनिवार्य होगा।
अनुदान की राशि आनुपातिक मात्रा में लाभुक को अधिकतम तीन चरणों में संबंधित जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा विमुक्त की जायेगी।
इच्छा की अभिव्यक्ति के माध्यम से राज्य के आपूर्तिकर्ताओं का पैनल तैयार किया जायेगा। चयनित आपूर्तिकर्ताओं में से जिला स्तर पर चयनित आपूर्तिकर्ता नियमानुसार वांछित संख्या में चूजा की आपूर्ति करेगें।
आधारभूत संरचना हेतु : 3,25,000
मशीन एवं आवश्यक उपकरण : 25,000
कार्यपूंजी (फीड, चूजा, दवा, कुन्नी) : 92,400
जंगरोधी बोर्ड : 1,000
योजना सारांश
कुक्कुट इकाई की लागत : 4,32,500 रुपया
कुल अनुदान 50 प्रतिशत अर्थात : 2,16,250 रुपया